scriptयूपी के इस धर्मस्थल में बड़ा धमाका, बारुद कनेक्शन पर मौलवी सहित कई गिरफ्तार | Big blast in UP's shrine, 4 arrested on gunpowder coonection | Patrika News
गोरखपुर

यूपी के इस धर्मस्थल में बड़ा धमाका, बारुद कनेक्शन पर मौलवी सहित कई गिरफ्तार

सुरक्षा एजेंसियों तलाश रही हैं बारुद रखने का असली मकसद

गोरखपुरNov 13, 2019 / 11:50 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

file photo
कुशीनगर के फाजिलनगर क्षेत्र में एक मस्जिद में हुए विस्फोट के मामले में सुरक्षा एजेंसियों की जांच आतंकी कनेक्शन की ओर मुड़ गई है। पहले इस धमाके को इन्वर्टर की बैटरी फटने से हुआ हादसा बताया गया था। लेकिन जांच में बारुद से धमाका की पुष्टि के बाद जांच एजेंसियां चैकन्नी हो गई हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए मौलवी समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सात लोगों पर केस भी दर्ज किया गया है।
कुशीनगर के बैरागी पट्टी गांव में एक मस्जिद में सोमवार को धमाका हुआ था। बताया गया कि इन्वर्टर की बैैटरी फटने से यह धमाका हुआ। यह धमाका इतना तेज था कि मस्जिद के खिड़की-दरवाजे टूट गए थे और दीवारों में दरारें पड़ गईं थीं। पूरा गांव इस धमाके की आवाज से दहल उठा था। विस्फोट की खबर पाकर पुलिस गांव में पहुंची। उच्चाधिकारियों को सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों को मस्जिद के मौलाना अजमुद्दीन ने बताया कि इन्वर्टर की बैट्री फटने से विस्फोट हुआ। लेकिन फाॅरेंसिक जांच में बारुद के होने की पुष्टि हुई तो सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता हो गए।
एटीएस के अलावा खुफिया एजेंसियों ने पड़ताल शुरू की। पूछताछ के दौरान मौलान अजमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि मौलाना ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया है कि गांव के ही कुछ युवकों ने मस्जिद में बारुद रखा था। मौलाना के खुलासा के बाद पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एजेंसियां फिलहाल बारुद रखने की वजह और उनके असली मकसद को जाानने के लिए सिर खपा रही हैं।
उधर, एसपी कुशीनगर के अनुसार मौलाना अजमुद्दीन के साथ बैरागीपट्टी गांव के इजहार, आशिक व जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Home / Gorakhpur / यूपी के इस धर्मस्थल में बड़ा धमाका, बारुद कनेक्शन पर मौलवी सहित कई गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो